Spread the love

गुरुद्वारा नानकसर से तीन वाहनों पर रसद व 170 सेवादार संगत हुई रवाना

बाजपुर।हर वर्ष की तरह गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला से सावन माह की लंगर सेवा हेतु गुरुद्वारा हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र के लिए तीन वाहनों पर रसद व सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष सेवादार विधि विधान के साथ अरदास कर रवाना हो गए।गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तख्त श्री हजूर साहिब में गेट नंबर 3 पर पूरा सावन माह लंगर की सेवा गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के सौजन्य से संगत के सहयोग से चलाई जाती है क्षेत्रभर की संगत के द्वारा एकत्र कर आज तीन वाहनों पर आटा,चावल, दाल, तेल आदि खाद्य सामग्री व 170 महिला पुरुष सेवादारों का जत्था गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख अरदास कर रवाना किया गया है। यह जत्था 16 जुलाई से 16 अगस्त तक हजूर साहिब महाराष्ट्र में संगत के लिए लंगर का प्रबंध करेगा। उन्होंने बताया कि सेवादारों व रसद के जाने की सूचना स्थानीय प्रशासन तहसीलदार बाजपुर अक्षय भट्ट व कोतवाली बाजपुर को भी दी गई है।इस मौके पर किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, भाकियू मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, व्यापारी नेता दर्शन लाल गोयल, बलदेव सिंह, देवेंद्र सिंह, अनमोल सिंह,सुखविंदर सिंह, गुरमुख सिंह, सतनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, रवि सिंह, अजमेर सिंह, बबली सिंह,जसविंदर सिंह, मलकीत सिंह, देवेंद्र सिंह आदि थे।

You cannot copy content of this page