Spread the love


गदरपुर । नजदीकी क्षेत्र गूलरभोज में गुरुद्वारा साहिब की लगभग 6 दशक पुरानी इमारत को नवीन रूप देकर भव्य बनाने के साथ महान गुरमत समागम एवं गुरु के लंगर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पटियाला से आए अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह के दिशा निर्देशन में गुरमत समागम के आयोजन में दूरदराज से आकर संगत द्वारा सहभागिता करते हुए नवीन गुरुद्वारा साहिब की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर अमृत प्रचार संगत के बाबा जगजीत सिंह सहजपाल सिंह के कीर्तनी जत्थे द्वारा राग आधारित गुरबाणी कीर्तन के विभिन्न शब्दों का गायन किया गया । इस दौरान हरियाणा के असंध से आए कथावाचक ज्ञानी गुज्जर सिंह एवं करनाल से आए ज्ञानी नरेंद्र सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए गुरु के आदर्शों पर चलने,अमृत छकने, गुरबाणी पाठ करने तथा गुरुमुखी पंजाबी अक्षर ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान भारी संख्या में संगत द्वारा गुरबाणी कीर्तन श्रवण करने के साथ गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया गया।

You cannot copy content of this page