रुद्रपुर-भारतीय संस्कृति तथा प्राचीन परम्परा का संरक्षण करने तथा भगवान श्री राम के मर्यादित जीवन से शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिनांक 21अक्टूबर की रात्रि को दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रांगण में भव्य दिव्य रामलीला का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कोटारो उएदा, (प्रबंध निदेशक सीईओ बेनेसी इंडिया), श्री मंजूनाथ टी. सी. (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर) , श्री पंकज कुमार शुक्ला (मुख्य कोषाधिकारी), श्री विवेक श्रीवास्तव (जीएम चीनी मिल्स), श्रीमती निर्मला बिष्ट (डायरेक्टर मंडी समिति ), मीनू देवपा (एडिशनल जिला न्यायाधीश), श्री मनोज कत्याल,(एस0पी उधम सिंह नगर), श्री अनिल सिन्हा (असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स – जी.एस.टी ), श्री सुनील मिश्रा (आयकर अधिकारी ), ), डॉ प्रदीप अदलखा (एमडी नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर), डॉ. माधवी अवस्थी ( निदेशक कदम बढ़ाएँ पुनर्वास), श्री संजय सिंघल (प्लांट हेड टाइटन), श्री पवन अग्रवाल (एमडी, एसपी सॉल्वेंट), श्री तेजू बघेल (एमडी जय हिंद ऑटो), श्री कस्तूरी लाल तगरा- (लेखक, कवि तथा समाजसेवक), डॉ सुमन (प्रोफेसर, जीबी पंत विश्वविद्यालय), श्री सुरमुख सिंह (फॉर्मर प्रेसिडेंट , पेस्टीसिड्स एसोसिएशन ), श्री टीटू श्यामपुरिया जी, श्री हरनाम चंद जी,श्री राजेंद्र श्रीधर जी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा का निर्वाह करके किया गया ।उल्लेखनीय है दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर समय-समय पर सभी धर्मों से जुड़े सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अपने छात्रों के माध्यम से करता रहता है और सभी को एकजुट लेकर शिक्षा प्रदान करता है |कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने अभिनय के द्वारा सभी का मन मोहित कर दिया और दर्शकों ने विभिन्न प्रसंगों का आनंद लिया जैसे राम जन्म, सीता जन्म, गुरुकुल शिक्षा, तारका वध , रामलीला का सर्वाधिक श्रृंगारिक प्रसंग स्वयंवर विवाह , वनवास,निषाधराज,पंचवटी,शूर्पनखा,सीता हरण,संजीवनी बूटी,सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा, तथा अधंकार पर प्रकाश पर विजय का रावण वध का प्रसंग ,राम सीता सेवा,आरती का मंचन विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कोटारो उएदा ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ -साथ विद्यालय में इस प्रकार की अनेक गतिविधियां कराता रहता है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।उन्होंने कहा कि यदि भारत को जानना है तो बिना भारत की संस्कृति के हम भारत वर्ष को नहीं जान सकते है।इस अवसर पर वाईस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि भारत एक ऐसी भूमि है जिसने महानायकों को जन्म दिया है तथा हमेशा विश्व को मानवता का पाठ पढाया है। आज के संदर्भ में भगवान् श्री राम का चरित्र वाकई प्रासंगिक है तथा प्रेरणदायी है हमे इससे सीख लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज हमें श्री राम जैसे मर्यादित पुत्र तथा दशरथ जैसे पिता बनने की आवश्यकता है ।और यदि किसी में ज्ञान के बाद अहंकार आ जाए तो वो रावण के समान ही नष्ट हो जाता है और उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि हमें कबीर के दोहे रामायण को पढ़ने की आवश्यकता है । जिससे हम एक संस्कारित जीवन जी सकते है और आज रामलीला विश्व के कई देशों में भिन्न -भिन्न रूपों में आयोजित की जा रहीं है। हमारा ये कर्तव्य बनता है कि हम अपनी प्राचीन धरोहर को सजोह कर रखें और युवा समाज को इसके प्रति जागरूक करें।
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2023/10/img-20231022-wa00279194662961404339204-1024x683.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2023/10/img-20231022-wa00301190975714081548778-1024x683.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2023/10/img-20231022-wa002912696860630204948983-1024x683.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/picsart_24-02-28_09-59-07-2213133522942664174024.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-04-at-1.30.08-PM.jpeg)