कुमाऊँ वैश्य महासभा व श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में, महाराजा अग्रसेन जी महाराज की जयंती को निमित्त मानकर, समस्त वैश्य समाज (गुप्ता, रस्तोगी, जैन, बिश्नोई, कुमारतनय, माहेश्वरी, अग्रवाल आदि) के सहयोग से कल दिनांक 19 अक्टूबर को सायं 3 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभा यात्रा मोहल्ला किला से मुख्य बाजार होते हुए श्री रामलीला मैदान में संपन्न होगीं।वैश्य समुदाय के विभिन्न समाजों में शोभायात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। कुमाऊं वैश्य महासभा व श्री अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों सहित नगर के गणमान्यजनों ने वैश्य समाज के सभी वर्गों से सपरिवार शामिल होने का आवाहन किया है।







