गदरपुर । चार साहिबजादे शहीद दिवस के उपलक्ष में चार साहिबजादे चौक, प्रेमनगर मोड़,निकट प्रस्तावित बस अड्डा गदरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की टीम के तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ,संजीव सरना के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त शिविर में रूटीन टीकाकरण कार्य, आयुष्मान कार्ड बनाना, निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श, सिकल सेल एनीमिया एवम शुगर हेतु निशुल्क जांच एवं फिजिशियन द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। उपरोक्त शिविर में डॉ,विकास सचान,अतीश कालरा,फार्मासिस्ट सुनीता सिंह एवम कंचन ज्योति, एएनएम, कृष्णा बाटला,आशा फेसिलेटर कृष्ण रानी, सपना भद्र एवम दिव्या विश्वास,आशा रविन्द्र नेगी, एमएलएचपी जसवीर सिंह, दृष्टिमितिक आदि का विशेष सहयोग रहा। समाजसेवी एवम प्रबंधक कमेटी के सदस्यों रेशम सिंह, गुरजीत सिंह , हरदीप सिंह एवम कमेटी के सदस्यों ने समस्त टीम का इस पुनीत कार्य हेतु आभार प्रकट किया एवम संगत से इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वाहन किया।








