गदरपुर । गुरुद्वारा साहिबान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान किए जाने एवं बेअदबी मामलों को रोकने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के उत्तराखंड सिख मिशन के काशीपुर क्षेत्र के प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह द्वारा विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से संपर्क करके विचार विमर्श किया गया । उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गदरपुर, रुद्रपुर, दिनेशपुर के क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्रबंधकों एवं सेवादारों से संपर्क करके विचार विमर्श किया गया । उन्होंने बताया कि श्री अकाल तख्त साहब के आदेश के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में हर 24 घंटे पहरेदारी यकीनी बनाने और विद्युत उपकरणों को किसी सेवादार की गैर मौजूदगी में बंद रखना तथा सीसीटीवी कैमरे चालू रखना की जानकारी दी गई उन्होंने सिख रहित मर्यादा के संबंध में भी विचार विमर्श किया उन्होंने सभी संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से गुरुद्वारा साहिब की सुरक्षा के लिए निवेदन किया इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा माता साहिब कौर दिनेशपुर, आनंद खेड़ा ,दुर्गापुर, नेता नगर ,जयनगर ,कुंदन नगर, छतरपुर ,चांडीपुर ,श्रीरामपुर, लखीपुर ,परफुल्ला नगर ,अमृत नगर ,मोतीपुर ,सरोवर नगर, बरेली नगर ,राजपुरा नंबर, एक और दो ,कनकटा नंबर एक और दो, सकैनिया, गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज,प्रेम नगर,अलखदेवा में संपर्क करके रहित मर्यादा से अवगत कराते हुए सहयोग का आह्वान किया।