गदरपुर । निर्मल तहत तालाब बाबा बुड्ढा जी ग्राम नवाबगंज लेबड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्य सेवादार बाबा बलजीत सिंह द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सुंदर दस्तार सजा कर सम्मानित किया । बाबा बलजीत सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को दस्तार सजाने की प्रेरणा देने से उनके मन में हमेशा के लिए दस्तार सजाने का जुनून बना रहता है । उन्होंने ग्राम बैरिया के गुरु अंशप्रीत सिंह को दस्तार सजाकर उसके माता-पिता को शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान गुरु गद्दी दिवस गुरु अंगद देव जी,गुरु रामदास जी,गुरु अर्जन देव जी तथा ज्योति जोत समाए दिवस गुरु नानक देव जी,गुरु अमर दास जी,गुरु रामदास जी के जीवन के अलावा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश दिवस को समर्पित इतिहास भाई बलविंदर सिंह ,करनैल सिंह एवं देवेंद्र सिंघ द्वारा श्रवण कराया गया।








