गदरपुर । श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार में सावन मास के उपलक्ष में चल रही कथा के आज चतुर्थ दिवस की कथा में पंडित विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि जब भी कथा श्रवण करें संसार से निर्लिप्त होकर करें कथा में बैठकर भी घर बार और धंधे की बात सोचते रहने से मन विकृत होता है,कथा मण्डप में केवल कथा का ही विचार करें अन्य सभी चिंताएं छोड़कर कथा में बैठे,जिसका मंगल मय आचरण है,उसका ध्यान करने से उसे वंदन करने से उसका स्मरण करने से जीवन मंगल मय होता है,श्री कृष्ण का नाम और धाम मंगल मय हैं,अतः कथा में बैठकर भगवान कृष्ण का ही ध्यान करें, संसार की किसी वस्तु या जीव का चिंतन ना करें,ईश्वर का चिंतन ध्यान मनुष्य करें तो ईश्वर की शक्ति मनुष्य को मिले।कथा श्रवण करने के लिए श्री सनातन धर्म सभा,महिला संकीर्तन मंडल एवं युवा मंच के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।आज के प्रसाद की सेवा श्रीमती गुरप्रीत कौर निवासी वार्ड नंबर 11 के परिवार द्वारा दी गयी।