गदरपुर। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कंबल, गर्म वस्त्र और जूतों का वितरण सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार गदरपुर के प्रांगण में तथा ग्राम कौशलपुर कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन गर्म वस्त्र वितरण प्रकल्प के शाखा संयोजक राजकुमार भुड्ड़ी, प्रवीण गिल्होत्रा एवं राकेश चावला ‘गोल्डी’ द्वारा किया गया। इस दौरान सुभाष खुराना द्वारा 108 कंबलों का योगदान दिया गया, शाखाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार गगनेजा,सचिव प्रमोद बजाज,कोषाध्यक्ष संजीव अनेजा,महिला संयोजिका ज्योति ग्रोवर,प्रांतीय प्रकल्प संयोजक विनोद चुघ एवं दीपक सुधा, राजीव ग्रोवर,राकेश गगनेजा,सुनील भुसरी,डॉ. विनीत अरोरा,भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश खुराना,सनातन धर्म मंदिर कमेटी अध्यक्ष वेद राज बजाज,पुजारी पं,विजय शास्त्री,सोमनाथ छाबड़ा सहित अन्य शाखा सदस्य उपस्थित रहे।









