गदरपुर। गौ वंश रक्षार्थ गौशाला के प्रस्ताव को लेकर एक बैठक का आयोजन बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर में किया गया जिसमें नगर के समाजसेवियों ने गौशाला प्रस्ताव के लिये कई विषयों पर विचार विमर्श किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी, परंतु यह काम अकेले करना सम्भव नही है, इसके लिये उन्होंने करीब 500 व्यक्तियों को संस्था के साथ जुड़ने के लिये कहा गया, जिससे गौ संरक्षण हेतु आसानी से मदद मिल सकें। गौ रक्षा करना हर हिंदू का कर्तव्य बनता है।इस मौके पर जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, गदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,विनोद चुघ,जियो जिदंगी से रमन छाबड़ा, विकास तनेजा,गौ सेवक निपुण गगनेजा, हरीश रलहन,अंकित गगनेजा, अमित सेतिया,मुनि भुसरी,पंकज बजाज,चेतन कक्कड़,नितिन छाबड़ा,अजय आहूजा,सोमनाथ छाबड़ा, सोनू पोपली,शोनित मदान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।