गदरपुर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान समिति द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत देश भर के सभी घरों में वितरण करने का संकल्प लिया गया है। गदरपुर नगर में पूजित अक्षत पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की । अक्षत क्लश यात्रा आवास विकास स्थित शिव पार्वती मंदिर से प्रारंभ होकर गूलरभोज रोड, मुख्य बाजार से होते हुए बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची। यहां पर हिन्दु समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अक्षत कलश यात्रा में प्रभु श्रीराम रथ पर विराजमान थे और महिला संकीर्तन मंडल एवं श्रद्धालुओं द्वारा प्रभु श्रीराम के गुणगान एवं श्रीराम ध्वज के साथ नगर में धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी। जिसका नगर में जगह-जगह प्रसाद वितरण के साथ जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा पूजित अक्षत का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान सभी लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर विधायक अरविंद पांडेय, लवली हुड़िया, रविन्द्र बजाज, पंकज सेतिया, नरेश हुड़िया, मनोज गुम्बर, अनिल जेटली ,अभिषेक वर्मा, सुरेश खुराना ,गोकुल खेड़ा, राकेश सुखीजा, केवल सुखीजा, सतीश मिड्ढा, राकेश भुड्डी, शिवम त्रिपाठी, राम प्रकाश ध्यानी, राजकुमार सुखीजा, कुलबीरी चौधरी ,मीनाक्षी शर्मा ,राजबाला चौहान सहित काफी संख्या में महिलायें व पुरुष शामिल थे।