गदरपुर। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी वार्ड नंबर 7 के तत्वाधान में मंचन कार्यक्रम में राम सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध के उपरांत श्री राम द्वारा सीता की खोज के लिए हनुमान,अंगद और जामवंत को भेजा जाना,हनुमान द्वारा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके स्वयं में ताकत का अनुभव और लंका पहुंच माता सीता से भेट,अशोक वाटिका उजाड़ना,मेघनाद,अक्षय द्वारा हनुमान को बंदी बनाना तक लीला का सुंदर मंचन किया गया । इस अवसर पर आर एस ग्रुप के चेयरमैन हरीश मुंजाल एवं उनके साथ पहुंचे समाज सेवियों का कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया । हरीश मुंजाल ने कहा,श्री राम के जीवन चरित्र से हमें अपने जीवन को संवारने एवं सुधारने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने सभी को श्री रामलाल कार्यक्रम एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए श्री रामलीला कमेटी का धन्यवाद किया । मिष्ठान विक्रेता संघ द्वारा अध्यक्ष राकेश गुंबर के नेतृत्व में सहयोगी टीम द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी हरीश मुंजाल का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पाल ग्रोवर,जसपाल डोगरा,एडवोकेट संतोष गुप्ता,शैलेंद्र शर्मा,पंकज सेतिया द्वारा किया जा रहा हैइस दौरान शिव मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष एवं गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर,महामंत्री राजेंद्र बेहड़,कोषाध्यक्ष सतीश अछडेजा,वेद भगत,अमरजीत सिंह ,नवीन सुखीजा के अलावा रीता मुंजाल,सिमरन कौर कालड़ा,रीना गुंबर ,संजीव मुंजाल ,सुरेंद्र सिंह गावा, बलविंदर सिंह,सरबजीत सिंह कालड़ा,अरविंद नागपाल, शिवानंद,राजकुमार मुंजाल, राकेश गुंबर,भीम ठुकराल,थानाध्यक्ष राजेश पांडे सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।