दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपूरब का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और पलायन पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया जिसमें अपनी जीविका को बेहतर करने के लिए अपने घर से बाहर जाने वाले नव युवकों की कहानी को दर्शाया गया था। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि गुरुपूरब जैसे कार्यक्रम हमें गुरू नानक देव जी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। श्री ग्रोवर ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर पाठ्य सहगामी क्रियाओं से प्रत्येक छात्र को जोड़कर उसके सम्पूर्ण विकास में सहयोग कर रहा है । साथ ही उन्होंने छात्रों को गुरू नानक की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने को कहा ताकि हम भविष्य के लिए एक अच्छी नींव तैयार कर सकें क्योंकि वर्तमान में दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर जानी मानी शिक्षण संस्था है जो प्रत्येक छात्र के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरूप शिक्षा का माहौल तैयार कर रही है।विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों से अभिवावकों एवं अतिथियों को भावुक कर दिया एवं सभी ने प्रशंसा कर विद्याथियों का मनोबल बढ़ाया।