Spread the love


गदरपुर । गूलरभोज क्षेत्र के डाम अंदर कोपा वसंता में चल रही रामलीला में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल ऊधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट द्वारा सहभागिता करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की ।
बस्ती में प्रथम बार केंद्रीय मंत्री को देखकर वहां के लोग बहुत हर्षित हुए तथा अपनी समस्याएं भी उनके सामने रखी इसके उपरांत कुछ समस्याओं का निस्तारण केंद्रीय मंत्री द्वारा तुरंत करवा दिया गया । केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा उस क्षेत्र में सोलर लाइट लगवाने के साथ ही उस क्षेत्र की ओर जाने वाली एकमात्र रोड जो कि जर्जर हालत में है उसको तुरंत अधिकारियों से वार्ता कर सही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रामलीला मंच बनाने की घोषणा भी कर दी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा , सुखदेव सिंह नामधारी ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेशपुर कावल सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष गदरपुर सुरेश खुराना ,बीडीसी गुरमेल सिंह ,किशोर सामंत,मनोज देवराड़ी,चंदन नयाल,दीपक गोस्वामी,सतीश चुघ,अशोक छाबड़ा ,परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page