शक्तिफार्म केशव सूर्यमुखी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महाविद्यालय में मॉ शक्तिपीठ ट्रस्ट समिति के तत्वाधान से परम पूज्यनीय श्री ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) के जन्मदिवस की स्मृति में आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक मॉ शक्तिपीठ ट्रस्ट समिति एवं दि मेडिसिटी हॉस्पिटल, रूद्रपुर रहा । रक्तदान शिविर में लोगो ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया एवं रक्तदान किया ।इस अवसर पर मॉ शक्तिपीठ ट्रस्ट समिति की अध्यक्षया मंजूलता सिंह, सचिव शिव वर्धन सिंह, उपसचिव जयवर्धन सिंह, शक्तिवर्धन सिंह, सदस्य डॉ० शाम्भवी सिंह, शिवांगी सिंह, आकांशा सिंह एवं महाविद्यालय प्रबन्धक निधि सिंह प्राचार्य / विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार दास, महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण, छात्र – छात्राऐं, महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रक्तदान दाता उपस्थित रहें।









