गदरपुर । हरिद्वार से कांवर में गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों की सेवा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भुड्डी धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । प्रत्येक वर्ष की तरह इस इस बार भी भोले भक्तों के भौजन और आराम की व्यवस्था की गई है सेवा करने में अशोक गुड्डी,राजकुमार भुड्डी ,बलदेव ढींगरा, लवली हुड़िया, डिंपल आहूजा ,विजय छाबड़ा ,लेखराज भुड्डी, अशोक छाबड़ा, लेखराज नागपाल, सूरज भुसरी, अशोक हुड़िया, धीरज गुलाटी, अरविंद धवन ,पंकज सेतिया, अशोक गंडा, पारस धवन, नरेश छाबड़ा, सुभाष खुराना ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, संदीप चावला, राहुल अनेजा, पंडित विजय शास्त्री, पंकज बजाज, अनिल भुसरी आदि भगत सेवा करने में लगे हुए हैं।








