गदरपुर । अनाज मंडी रामलीला मंचन के द्वितीय दिवस के अवसर पर श्री राम नाट्य कला परिषद के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना तथा श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आरती के उपरांत लीला का शुभारंभ किया गया।महाराज दशरथ द्वारा करवाए गए यज्ञ के उपरांत श्रीराम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न के जन्म के सुंदर दृश्यों का मंचन किया गया।इसके उपरांत राक्षसों की खर्मस्तियां एवं राक्षसों द्वारा साधुओं को सताने के दृश्य दिखाए गये।राक्षसों द्वारा सताए जाने पर मुनि विश्वामित्र जी द्वारा राजा दशरथ से साधुओं की रक्षा के लिए श्री रामचंद्र जी एवं श्री लक्ष्मण जी को अपने साथ ले जाने तक के दृश्यों का मंचन हुआ।







