Spread the love

रुद्रपुर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी का आध्यात्मिक कल्याण यात्राओं के मध्य रूद्रपुर शहर में प्रथम बार आगमन होने जा रहा है। इस दिव्य संत समागम का भव्य आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर, दिन रविवार, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मोदी मैदान के आंचल मैदान में किच्छा बाईपास रोड, रूद्रपुर में किया जा रहा है। इस सूचना से समस्त श्रद्धालुओं और नगरवासियों में खुशी की लहर प्रतीत हो रही है। सभी श्रद्धालु भक्त इस पावन बेला की तैयारियों में तल्लीनतापूर्वक लगे हुए हैं। स्थानीय ज़ोनल इंचार्ज श्री राज कपूर जी ने समागम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस संत समागम में सम्मिलित होकर सभी श्रद्धालु एवं स्थानीय निवासी एक ओर जहां सतगुरु माता जी के पावन दर्शन एवं प्रवचनों से लाभान्वित होंगे वहीं दूसरी ओर मिशन के वक्तागण व्याख्यान, गीत, भजन एवम् सुंदर कवितयों के माध्यम से सतगुरु और साध संगत के समक्ष अपने शुभ भावों को व्यक्त करेंगे जिसका भरपूर आनंद सभी संतों द्वारा प्राप्त किया जायेगा। जैसा कि सर्व विदित ही है कि संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य सदैव से यही रहा है कि संसार के प्रत्येक मनुष्य में केवल प्रेम और मिलवर्तन की भावना ही सुदृढ़ रहे और इसी दिव्य गुण को अपनाकर हम अपने जीवन का हर पल सुकून से जीये क्योंकि जब हमारे अंदर ऐसे दिव्य गुणों का समावेश हो जाता है तब सही मायनों में हमारे जीवन का हर पल सुकूनमयी बन जाता है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर अपने प्रवचनों में यहीं समझाते रहे हैं की ‘प्यार सजाता हैं गुलशन को और नफरत वीरान करे।’आध्यात्मिकता के इस महापर्व में संतों और नगरवासियों को सादर आमंत्रित करते हुए रूद्रपुर के ज़ोनल इंचार्ज ने सभी से यह आग्रह किया कि ब्रह्मज्ञान की अलौकिक ज्योति को विस्तृत करते हुए सभी प्रकार के अंधविश्वास और भ्रमों से मुक्ति पायें।

You cannot copy content of this page