गदरपुर । बाबा भूमन शाह की याद में तहसील गदरपुर के उधम सिंह नगर उत्तराखंड के ग्राम राजपुरा नंबर 2 में आयोजित किए गए भारी जोड़ मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन करने के साथ बाबा भूमन सिंह को भी याद किया गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई गुरचरण सिंह ने बताया कि भारत बंटवारे के उपरांत 1964 में कंबोज एवं अन्य समुदाय के बुजुर्गों द्वारा ग्राम राजपुरा नंबर दो गुरुद्वारा साहिब की स्थापना के साथ बाबा भूमणशाह का मंदिर भी स्थापित किया हर वर्ष 14 जनवरी को भारी जोड़ मेले के दौरान भारी धार्मिक समागम किए जाते हैं इस वर्ष श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 9 अखंड पाठों के भोग एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई हरियाणा से आए गुलशन कंबोज एवं सैंडी थिंद द्वारा हरजस गायन किया गया तत्पश्चात हजारों की संख्या में संगत द्वारा सहभागिता करते हुए गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया । दूरदराज से आई सैकड़ो दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की । उन्होंने बताया कि हर वर्ष इस पवित्र स्थान पर आकर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर पाठ एवं प्रसाद वितरण करते हैं ।








