गदरपुर। नगर के आवास विकास वार्ड न. 06 निवासी स्व.हरीश कुमार कुब्बा,जगदीश लाल कुब्बा,सुभाष कुमार कुब्बा,कृष्ण लाल कुब्बा,प्रवीण कुमार कुब्बा,राजेश कुमार उर्फ राजू कुब्बा जी के पिताजी एवं श्याम ठुकराल के ससुर श्री साईं दित्ता कुब्बा जी निवासी गदरपुर आवास विकास वार्ड नं.6 का आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया था। पिता जी की अंतिम इच्छानुसार परिवार ने नगर की नेत्रदान कराने वाली संस्था सोचो डिफरेंट से संपर्क किया। तत्पश्चात सी एल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद की टीम द्वारा सफलता पूर्वक नेत्रदान किए गए। पूजनीय बाऊ जी जाते जाते इस दुनिया में किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी देते हुए नेत्रदान कर हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गए।नगर की विभिन्न संस्थाओं ने दिवंगत श्री साई दत्ता कुब्बा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।







