
जागरण कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलन यजमान पवन गंगवार और पलक गंगवार ने किया। इसके बाद अतिथि सम्मान हुआ। बरेली से आए जागरण कमेटी ने बहुत सुंदर भेटें प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि समाजसेवी सुशील गाबा ने कहा कि जागरण करने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है .इस जग को जनने वाली माँ को याद करके उसकी कृपा पाने का यह एक सुंदर, सरल, अनूठा और अपने आप में सम्पूर्णता लिए हुए एक अवसर है.इस दौरान समाजसेवी पवन गंगवार, पलक सक्सेना गंगवार, सचिन छाबड़ा, सौरभ पुंशी, राम अवतार सिंह, छोटेलाल गंगवार, अखिलेश गंगवार, मुनेंद्र पाल, हरिओम गंगवार, प्रदीप गंगवार, नोनी राम राजपूत, प्रेमपाल सागर, चरण स्वरूप, राजकुमार पंडित, प्यारेलाल गंगवार, हरपाल राजपूत, दिलीप सागर, मुन्ना लाल गुप्ता, मुनीश गंगवार, दुर्गेश यादव, श्रीपाल आदि मौजूद थे। संचालन समाजसेवी पवन गंगवार ने किया।












