गदरपुर। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी वार्ड नंबर 7 के तत्वाधान में मंचन कार्यक्रम में अंगद द्वारा रावण दरबार में पैर जमाते हुए उठाने की घोषणा पर रावण के दरबार में हड़कंप मचना युद्ध की घोषणा लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध में लक्ष्मण मूर्छित होना संजीवनी बूटी लाकर हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण के प्राण बचाना और विशेष कर रावण मंदोदरी संवाद राम एवं कुंभकरण युद्ध तक की लीला का सुंदर मंचन किया गया रावण के रूप में मिकी भगत और कुणाल कश्यप द्वारा मंदोदरी की बेहतरीन भूमिका से लोगों को रोमांचित कर दिया । इस दौरान राम रावण युद्ध के भी दृश्य मंचित किए श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण कपूर वरुण कपूर भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष विजय सुखीजा को पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । हास्य कलाकार प्रवीण भगत द्वारा अपनी कला से लोगों का खूब मनोरंजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पाल ग्रोवर,जसपाल डोगरा,एड. संतोष गुप्ता,पंकज सेतिया द्वारा किया गया ।इस दौरान शिव मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष एवं गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर,महामंत्री राजेंद्र बेहड़,कोषाध्यक्ष सतीश अछडेजा,वेद भगत, राकेश भुड्डी, लालचंद बत्रा,नवीन सुखीजा सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।









