Spread the love

रुद्रपुर।श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा रम्पुरा में श्रीश्री शिव मंदिर चौरासी घंटा कमेटी द्वारा आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला के पांचवें दिन की रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं प्रदेश सहसंयोजक चुनाव प्रबंधक कमेटी भाजपा भारत भूषण चुघ ने दीप प्रज्वलित करने के साथ प्रभु श्री राम जी की आरती कर किया। इस मौके पर श्री चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम ने परिवार से पहले अपने कर्तव्य को हमेशा सर्वोपरी रखा। उन्होंने कहा हम सबको श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने चाहिए। साथ ही उनके चरित्र से प्रेरणा भी लेनी चाहिए। श्री चुघ ने कहा कि अपने घरों में श्री रामचरित मानस की कथा पढकर उसमें दी शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम की लीलाओं को देखकर हमें इससे शिक्षा लेनी होगी। अपने माता पिता, गुरुजनों सहित सभी वरिष्ठ जनों का आदर सम्मान करना सीखना होगा। समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाना होगा। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा राजा दशरथ मरण व राम केवट संवाद आदि की लीला का सुंदर मंचन किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि अमित गौड़, रामकिशन कोली, शिव कुमार, सुनील कोली को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार कोली राज ने की। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लालमन, महामंत्री किशन कोली, कोषाध्यक्ष शंकर कोली, उपाध्यक्ष राहुल कोली, राज कोली, नामित पार्षद राजकुमार कोली, ओम प्रकाश कोली, सोनू कोली, त्रिलोक कोली, राजू कोली एवं समस्त कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी, सुरेश कोली, कल्लू राम, यादराम कोली, बालक राम, ओमपाल कोली, राजकुमार, अमर, सोनू, जुगल किशोर, विशाल, अरविंद, विवेक, महेश, राजेश, सुरेश, सुदामा, वासुदेव,शंकर, धर्मेंद्र सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

You cannot copy content of this page