Spread the love


गदरपुर । परम पूज्य श्री ज्वाला दास गुसाईं जी महाराज की पुण्यतिथि पर ग्राम सरदार नगर के श्री सनातन धर्म मंदिर में 40वां महायज्ञ आयोजित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । श्री ज्वाला दास गुसाईं जी की पुण्यतिथि पर गद्दीनशीन श्री अनिल कुमार गुसाईं गुड़गांव वालों के दिशा निर्देशन में आयोजित महायज्ञ का शुभारंभ 28 जुलाई को श्री रामायण जी के अखंड पाठ के साथ किया गया । 29 जुलाई को श्री रामायण जी के पाठ का भोग एवं सर्वत्र सुख शांति की प्रार्थना पंडित भीष्म दत्त शर्मा द्वारा की गई । मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे अनिल शर्मा जी आजाद नगर किच्छा वालों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए श्री ज्वाला दास गुसाईं जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । वहीं पंडित राजन शर्मा द्वारा अपनी मधुर वाणी में भजन कीर्तन एवं कथा द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा श्री ज्वाला दास गुसाईं जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया गया। सनातन धर्म मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोकुल चंद खेड़ा, महामंत्री हरी खेड़ा, कोषाध्यक्ष निखिल खेड़ा के अलावा धर्मचंद खेड़ा एवं श्याम लाल खेड़ा द्वारा परम पूज्य अनिल कुमार गुसांई गुड़गांव वालों का फूल माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । इससे पूर्व पंडित राजन शर्मा द्वारा विगत रात्रि में भजन कीर्तन चौकी का आयोजन करके मधुर भजनों द्वारा श्रद्धालुओं को आनंदित किया गया । इस मौके पर विधायक अरविंद पांडे,
भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,राकेश भुड्डी,संतोष गुप्ता,राजेश गुंबर,मनीष फुटेला, के अलावा चिमनलाल,सूरज प्रकाश,टीकम खेड़ा,बलदेव राज खेड़ा,नवीन खेड़ा,सुभाष खेड़ा,
अजय खेड़ा,प्रीत लाल,ओम प्रकाश अरोड़ा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्र खेड़ा,सुनील खेड़ा,मोहनलाल खेड़ा सहित तमाम श्रद्धालुओं द्वारा सहभागिता प्रदान की गई।


गदरपुर । श्री सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष गोकुल चंद खेड़ा ने बताया,श्री ज्वाला दास गुसाईं जी अविभाजित भारत के पंजाब के लाहौर शहर के शोरकोट क्षेत्र (वर्तमान पाकिस्तान)में अपने श्रद्धालुओं का धार्मिक प्रवचनों से मार्गदर्शन करते थे,1947 में भारत बंटवारे के दौरान अन्य लोगों के साथ ज्वाला दास गुसाईं जी सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने काफी समय धार्मिक कार्यों में अपने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया 1950 में उनके द्वारा अपने शरीर का चोला छोड़ दिया गया। तत्पश्चात तराई क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों सहित ग्राम सरदारनगर तहसील गदरपुर (पूर्व जिला नैनीताल उत्तर प्रदेश ) वर्तमान उधम सिंह नगर उत्तराखंड में पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा अपनी मेहनत से क्षेत्र को आबाद किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा 40 वर्ष पूर्व से श्री ज्वाला दास गुसाईं‌ जी की याद में श्रद्धा भावना से महायज्ञ एवं लंगर भंडारा हर वर्ष 29 जुलाई को किया जाता है जिसमें पंजाब,हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग सहभागिता करते हैं।

You cannot copy content of this page