Spread the love

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां विधायक शिव अरोड़ा ने रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है और लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ाने में लगे है,वहीं इसी क्रम को जारी रखते हुए विधायक से अरोरा ने संजय नगर खेड़ा में अन्य दलों के दर्जनो लोगों को भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण करवाई,विधायक ने कहा देश में नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी चल रही और अन्य दलों के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं,वहीं रुद्रपुर में भी हमने ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में हर जगह विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ,आज भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा, विधायक शिव अरोड़ा ने सभी का माला पहनकर बीजेपी में स्वागत किया उनका आह्वान किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को जीतने के लिए वह अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें ।इस दौरान शामिल होने वालों में तरुण सरकार सुनील सरकार दिलीप सरकार प्रदीप सरकार हिमांशु सरकार मनोज सरकार पंकज सरकार शिव सरकार जतिन सरकार राहुल, अंकित सरकार तुषार सरकार नारायण सरकार काजल सरकार आदि लोग शामिल हुएवहीं इस दौरान कार्यक्रम में विधानसभा सहसंयोजक सुरेश कोली भाजपा नगर मंत्री रोबिन विश्वास शिव कुमार राय प्रियंका विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page