गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी जिला काशीपुर के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के कार्यालय पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट के प्रथम बार गदरपुर आगमन पर फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत स्तंभ है और इन स्तंभों के साथ ही हम आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करेंगे” गदरपुर आगमन पर शिव सिंह बिष्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि “वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से ग्रामों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं आगे भी यह विकास कार्य जारी रहेगे, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर हर वर्ग के लोगों को लाभ लेने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,केलाखेड़ा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कालरा,जिला मंत्री अमित नारंग,मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर,ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, मंडल महामंत्री अनिल जेटली,जसवीर चीमा,परमजीत सिंह,कपिल कुमार,संजय चौधरी,रविंद्र सिंह,आशीष ठाकुर,मनोज गिरी,हर्षपाल, अशोक छाबड़ा,त्रिलोक कंबोज, मिंटू रस्तोगी,स्नेहिल कालरा, हरीश रलहन,चिंतन अरोड़ा, नवीन खेड़ा,सैफ अली,गुलशन कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।