

हल्द्वानी में बीजेपी कार्यालय में सरकार में नवनियुक्त दायित्व धारी अनिल कपूर डब्बू और सुरेश भट्ट का भव्य स्वागत किया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में फूल मालाओं के साथ दोनों दायित्वधारियों का स्वागत किया इस दौरान जिले के पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ स्वागत करते हुए पार्टी पदाधिकारी ने दोनों दर्जा प्राप्त मंत्रियों का स्वागत किया। इस दौरान अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मंडी परिषद की उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसमें प्रदेश की मंडियों को सशक्त करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं वहीं राज्य ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने सरकार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी गई अहम जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।उनका कहना है कि प्रदेश मैं जहां भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्हें शिकायतें मिलेंगी उनका भी समाधान करेंगे और जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले उसके लिए भी उन्होंने विभागीय तौर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।








