Spread the love

हल्द्वानी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन और पुण्य तिथि के मौके पर आज हल्द्वानी के नैनीताल स्थित बैंकट हाल में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पंडित नारायण तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर सर्व दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उत्तराखंड के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ उनके अलग संबंध थे और उत्तराखंड के पलायन को रोकने के लिए उन्होंने सिडकुल, पिटकुल की स्थापना की।जिसको लेकर जनसभा में आये गणमान्यजनों नेउत्तराखंड के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पंडित नारायण दत्त तिवारी द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया। वहीं कार्यक्रम का संयोजक दीपक बल्यूटिया द्वारा कराया गया इस दौरान विधायक सुमित ह्रदयेश, बंशीधर भगत, मेयर जोगेंद्र रौतेला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित कई पार्टियों के नेताओं ने उन्हें याद किया। कई लोग उनके साथ बिताए हुए पल को याद करते हुए भावुकभी हो गए।

You cannot copy content of this page