गदरपुर । नवगठित राजनीतिक पार्टी एकम सनातन भारत दल की महिला विंग ” एकम शक्ति”काविस्तार करते हुए पूजा पांडे कोएकम शक्ति का जिला मंत्री
नियुक्त किया गया।इस आशय
का नियुक्ति पत्र प्रदेश उपाध्यक्षडा,आर के महाजन द्वारा स्थानीय कार्यालय में उनको सौंपा गया। इस अवसर पर डा महाजन ने आशा व्यक्त की, कि पूजा पांडे
द्वारा संगठन को पूरे जिले में मजबूती प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जाएगा तथा महिलाओं को हर तरह की
सुरक्षा प्रदान की जायेगी, पूजा पांडे ने संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड,अंकुर शर्मा जी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वह संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर डा,आर के महाजन,विजया पांडे,संगीतातिवारी,राजकुमार नैय्यर,मूर्ति
देवी,चंद्र चौहान,गोपाल कश्यप ,ममता आदि उपस्थित रहे ।