Spread the love

विधायक ने वन कर्मियों के साथ संजय वन का किया भ्रमण व चल रहे विकास कार्यों का लिया जायेजा

    रुद्रपुर।आज विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने संजय चेतना वन मे वन कर्मियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण को मानव अनुकूल बनाने व वृक्षारोपण से वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अपील की। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से देश के प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का संकल्प व्यक्त करना चाहिए, आज जिस प्रकार तेजी से पेड़ों का कटान हो रहा है यह मानव जीवन के लिए व आने वाली पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होगा, साथ हीं वन्य जीव जिनके जीवन का आधार हीं पेड़ पौधे है उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जंगल को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है,वही विधायक शिव अरोरा ने संजय वन क्षेत्र का वन कर्मियों के साथ भ्रमण किया साथ हीं वहाँ चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया, विधायक बोले सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से संजय वन क्षेत्र मे काफ़ी कार्य हुए है, जिससे यहाँ आने वाले पर्यटको की सुख सुविधा भी बेहतर हुई है ओर यहाँ आने वाले लोगो की संख्या मे इजाफा हुआ है जो एक अच्छी शुरुआत है, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा संजय वन को ओर बेहतर बनाने के लिये वन विभाग से प्रस्ताव मांगे जिससे ओर निर्माण कार्य कर यहाँ सुख सुविधाओं को बढ़ाया जा सके।वही विधायक शिव अरोरा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर संजय वन के बाहर वन विभाग द्वारा लगाई गई छबील में मीठा शरबत वितरित किया गया,गर्मी को देखते हुए पर्यटकों व आम लोगों द्वारा उसका लाभ उठाया गया इस दौरान एसडीओ राहुल मेहता रेंजर रुपनारयण गौतम, डिप्टी रेंजर दिवान सिंह रोतेला, दरोगा सुरेन्द्र सिंह व अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

    You missed

    You cannot copy content of this page