Spread the love

रुद्रपुर। गत दिवस रुद्रपुर मे इनकम टैक्स द्वारा हुई व्यापारी के यहाँ छापेमारी मे आज रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने उक्त व्यापारी परिजनों से मुलाक़ात की ओर अश्वस्त किया की अनवश्यक उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा ओर सम्बंधित व्यापारी के पिता गुलशन नारंग व उनकी माता से घर जाकर मुलाक़ात कर धर्य से काम लेने को कहा, साथ हीं विधायक शिव अरोरा ने इनकम टेक्स के अधिकारियो से वार्ता की की परिवार का बिना वजह हरस्मेंट न हो।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी हित मे बुलाये गये बाजार बंद मे उनके साथ पैदल भ्रमण कर व्यापारी के समर्थन मे बुलाये गये बंद व एकजुटता के लिए व्यापार मंडल व व्यापारी को बधाई दी, जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपना समर्थन उस व्यापारी के हित मे दिखाया।

वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से हम अपने व्यापारी के साथ खडे है व्यापारी हमारे रुद्रपुर क्षेत्र की महत्वपूर्ण कडी है जो सदैव अपने व्यापार के लिए जाने जाते है, निश्चित रूप से ऐसी परिस्थिति मे भय का वातवरण न हो इसको लेकर हमने शासन प्रशासन मे वार्ता की है ओर इनकम टैक्स अधिकारियो से भी कहा है ऐसी स्थिति मे परिवार का बेवजह हरस्मेंट न हो।बाजार भ्रमण के दौरान देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सुशील गाबा, सोनू अनेजा, मनोज मदान, सुरेश शर्मा, पंकज बांगा, प्रयाँजल गाबा, मनीष गोस्वामी व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page