Spread the love

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने जगतपुरा मुखर्जीनगर क्षेत्र में जिला योजना के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा में सार्वजनिक स्थल पर 28 लाख की लागत से आर सीसी शेड का के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र का विकास ही सर्वोपरि सिद्धात के आधार पर जनकल्याण के कार्यो को करने हेतु हम लगातार विकास कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं, विधायक ने कहा यह आर सीसी लेंटर का कार्य मुखर्जी नगर क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग थी ,जिसका कार्य हमारे द्वारा जिला योजना से स्वीकृत कराकर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, विधायक ने कहा हमारा प्रयास है रुद्रपुर विधानसभा में तेज गति से विकास कार्य धरातल पर उतरे जिसके लिए प्रदेश की धामी सरकार रुद्रपुर क्षेत्र में एक के बाद एक कई। योजना का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है, हमने रुद्रपुर के विकास के लिए चारों ओर सड़कों के जाल बिछाने का तेज़ गति से किया है इसमें ऐसे भी सड़क के शामिल हैं जो पिछले 15 से 20 साल से विकास कार्यों से अछुती थी, विधायक ने कहा समग्र रुद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकता है जिसको हम पूरी प्रामाणिकता के साथ करने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, निमित शर्मा, राजेश जग्गा, बलाई विश्वास, शंकर विश्वास, प्रदीप सरकार, उदय सरकार, डॉ सुबोल मण्डल व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page