Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने आवास विकास में शिव शक्ति मंदिर रोड से अटरिया मोड तक जाने वाली राज्य योजना से स्वीकृत सवा किलोमीटर इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग का फीता काटकर किया शुभारंभ , विधायक बोले विकास कार्य से कोई क्षेत्र नहीं रहेगा अछुता

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने आवास विकास क्षेत्र 1 .32 करोड़ की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत ब्रहस्पति मन्दिर से अटरिया मोड़ तक जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क का विधायक शिव अरोड़ा द्वारा फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, इस दौरान आवास विकास शिव शक्ति मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधायक शिव अरोड़ा का जोरदार स्वागत किया गया,वहीं इस रोड को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत लंबे समय इसके निर्माण कार्य की मांग। कर रहे थे, जानकारी अनुसार विगत 15 वर्ष से इस रोड की हालत खस्ता थी,साथ ही बरसात में जल भराव से रोड पर आवागमन आम जनता के लिए मुश्किल हो जा रहा था ,स्थानीय लोगों द्वारा विधायक को इस जर्जर रोड की स्थिति से अवगत कराया गया तो वहीं विधायक शिव अरोड़ा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपका विधायक इस रोड को बनवा कर देगा तो वहीं प्रदेश की विकास रूपी सोच रखने वाली धामी सरकार के माध्यम से इस रोड को राज्य योजना में पास कराया गया इसके बाद यह बृहस्पति मंदिर से शिव मंदिर होते हुए अटरिया मोड तक महत्वपूर्ण मार्ग का विधायक शिव अरोड़ा द्वारा शिलान्यास कर दिया गया इससे स्थानीय लोगों में बहुत खुशी नजर आई। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार विधायक शिव अरोड़ा को मिठाई खिलाकर किया वहीं विधायक ने कहा की इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग बनने से इस रोड पर जल भराव की समस्या भी खत्म हो जाएगी और पहले के मुकाबले रोड चौड़ी बनेगी जो नाली से नाली तक चौड़ी होगी जिससे जाम लगने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि मैं अभी 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण नहीं हुआ उन्होंने विगत 15 दिन में 15 किलोमीटर से भी अधिक की रोड का विधानसभा में शिलान्यास कर दिया जिनमें कुछ का कार्य प्रगति पर है और कुछ बनकर तैयार होकर आम जन को समर्पित हो गई उन्होंने कहा कि वह कार्य करने में विश्वास रखते हैं उसको पूरे प्रामाणिकता के साथ करके भी दिखाएं।इस दौरान कार्यक्रम में राजेश जग्गा,रमेश कालरा,रीना जग्गा,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, आदेश शर्मा मनोज मदान, उमेश पसरिचा बिट्टू विशाल बांगा,सीमा देवी बाबू सिंह चौहान,राधेश शर्मा, बृजमोहन ,नरेश ,जयपाल सिंह, अनिल ,परमजीत सिंह, सुभाष धमीजा, महेंद्र अदलखा,यशपाल शर्मा ,नवीन अरोड़ा , सतीश बजाज ,गुलशन बठला, जितेंद्र चिल्लाना, विवेक रस्तोगी, सुभाष राणा, प्रीतम सिंह ,राजेश कामरा, मयंक कक्कड़, गौरव राजपूत,, विक्की सैनी,विकास सागर व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page