Spread the love

रूद्रपुर। राज्य योजना से स्वीकृत ग्राम पिपलिया न. 1 में मुख्य रोड से शिव मंदिर को जोड़ने वाली 600 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स व आंतरिक मार्गो का विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य गतिमान है और उसी कार्यक्रम में पिपलिया न 1 में विकास कार्यो में तेजी लाते हुए इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में रुद्रपुर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये आपका विधायक प्रतिबंध है और आने वाले समय कई निर्माण कार्य अस्तित्व में आने वाले हैं । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, प्रीत ग्रोवर, जगदीश विश्वास, हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, ओमियो विश्वास, राकेश बाला, शांति बाला, ज्योति विश्वास, फूलमाला ढाली, जयदेव राहा, गुरचरण, प्रशांत मुखर्जी, हरिपद , अतुल व अन्य लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page