रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विगत दिनों कर्मकार बोर्ड व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको को उत्तराखंड सरकार के सौजन्य सामग्री किट बाटने का शुभारंभ किया था , आज उसी क्रम को जारी रखते हुए ग्राम हरिदास क्षेत्र में श्रम विभाग के सौजन्य से सामग्री किट वितरित की गयी, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की धामी सरकार जो सदैव गरीब , मजदूर के हितों को ध्यान में रख के कार्य करती हैं, उसके चलते यह सामग्री किट जिसमे कम्बल सैनेटरी पेड, छाता आदि उपलब्ध है , जो एक रोजाना मजदूरी करने वाले व्यक्ति के काफी उपयोगी साबित होता है,, विधायक ने कहा कि हमारी विधानसभा में लगभग आठ हजार लोगों को इस किट को बाटा जाना था, उसके के क्रम में आज ग्रामीण क्षेत्र के हरिदासपुर में कैम्प लगाकर किट वितरण का कार्य किया गया, ओर निश्चित रूप से सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे हर वर्ग को मिले ऐसे संकल्प के साथ निरन्तर हम क्षेत्र हित मे कार्य कर रहे हैं और आने वाले समय मे अलग अलग क्षेत्रो में कैम्प लगाकर सामग्री किट को सभी श्रम कार्ड धारकों को देने का कार्य किया जाएगा।इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग , समाजसेवी राजेश डाबर, प्रीत ग्रोवर, जिला पंचायत प्रतिनिधि सुदर्शन विश्वास, राजेश बजाज, प्रीत ग्रोवर, बिट्टू चौहान, दुलाल मालिक, कौशल विश्वास,रजत खरवार आदि लोग मौजूद रहे।








