
गदरपुर । नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट की प्रचंड जीत के बाद क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने गदरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अशोक हुड़िया के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक अरविंद पांडे ने नैनीताल लोकसभा सीट में गदरपुर विधानसभा के मतदाताओं के द्वारा अजय भट्ट को विजय दिलाने पर विधानसभा के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा नैनीताल लोकसभा सीट पर 334548 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत हासिल की है जो कि उत्तराखंड प्रदेश से सभी पांच सीटों में सर्वाधिक है उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा एवं उनकी लगन को आम चुनावो के सफलतम परिणाम का कारण बताया है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी समूचे विपक्ष के साथ मिलकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाल बांका नहीं कर पाई । इस दौरान अशोक हुड़िया,राजेश गुंबर मिन्नी,अनादि रंजन मंडल,लवली हुड़िया,राकेश भुड्डी (बंटी), दीपक गर्ग, रजत हुड़िया, सचिन बत्रा आदि शामिल रहे।










