कांग्रेस छोड़ लवली हुड़िया समर्थकों सहित हुए भाजपा के

गदरपुर। नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के चुनाव कार्यालय का विधायक अरविंद पांडेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उद्योगपति लवली हुड़िया ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंगलवार को पुरानी अनाज मंडी में नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के चुनावी कार्यालय का विधायक अरविंद पांडेय एवं लोकसभा प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित विजय कुमार शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना कराई और हवन यज्ञ संपन्न कराया। विधायक अरविंद पांडेय ने अपनी पत्नी मनविंदर पांडेय के साथ पूर्णाहूति प्रदान की। इस मौके पर विधायक अरविंद पांडेय के प्रयासों से युवा उद्योगपति लवली हुड़िया ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान लोकसभा प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल विधायक अरविंद पांडेय ने लवली हुड़िया और उनके समर्थकों का माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक अरविंद पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पाॅंच लाख से अधिक वोटो से विजयी होंगे। इस दौरान लवली हुड़िया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश तरक्की की राह पर चलकर विश्व गुरु बनेगा। इस मौके पर रविन्द्र बजाज,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया,मुनी भुसरी,सुरेश खुराना,अभिषेक वर्मा, तिलकराज गंभीर,महेंद्र कालड़ा,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ज्योति अरोरा, अनादिरंजन मंडल,अशोक हुड़िया,राकेश भुड्डी,महेंद्र सिंह पानू,भगत सिंह धर्मसत्तू,संतोष गुप्ता,डिंपल आहूजा,ओमप्रकाश डोगरा,अनिल जेटली,जितेंद्र चन्ना,बलदेव सिंह,हरलोक सिंह,सीमा सरकार,अंजू भुड्डी,अनिता दुबे,पूनम ग्रोवर,अनिता शाह,ज्योति शर्मा, राजबाला चौहान,गीता पपोला, सुदेश रानी,पूनम कश्यप,राधा रानी,रेनू बिष्ट सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।







