नानकमत्ता के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा ने देहरादून में विधानसभा कार्यालय के सभागार में कई विभागों के अधिकारियों के संग महत्वपूर्ण बैठक करके नानकमत्ता क्षेत्र में चल रही तमाम मूलभूत समस्याओं को लेकर उन पर समाधान के लिए गहन वार्ता की गई और अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया कि यथाशीघ्र वह इस पर कार्य कर कर प्रोग्रेसिव रिपोर्ट उनको प्रेषित करें। विधायक श्री राणा द्वारा ओरेडा/ विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की गतिविधियों को ध्यान देने, साथ ही जो भी कमियां हो उन्हें तत्काल प्रभाव उनका निवारण करने का निर्देश भी दिया। उनके द्वारा अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा गया की कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







