
मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर राजनेता मैदान पर उतर चुके हैं । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए मीरा सकलानी को उम्मीदवार घोषित किया गया ह।ै जिसके बाद मीरा सकलानी ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मसूरी भाजपा मंडल का उन पर विश्वास जताए जानेके लिये आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मसूरी पालिका की चुनावी जंग शुरू हो चुकी है । पिछले 5 साल के नगर पालिका बोर्ड द्वारा बड़े पैमाने में किये गए भ्रष्टाचार और अनमित्ताओं को अंजाम दिया गया है जिसको वह जनता के सामने करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी के सफाई कर्मचारियों के आवासों की हालत बद से बदतर हो रखी है जिसको हाईटेक बनाने का काम वह करेग।ी उन्होंने बताया कि नगर पालिका में सफाई का कार्य को ठेके प्रथा में दिया गया है जिससे सफाई कर्मचारियों को बहुत कम मानदेय दिया जाता है और ठेकेदार द्वारा उनकर उत्पीडन भी किया जाता रहा है जिसका वह विरोध करने के साथकड़ी शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनको मौका दिया तो वह मसूरी नगर पालिका से ठेका प्रथा को खत्म करने का काम करेगी। वह सफाई कर्मचारियों का उनके हक दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जायेगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत काम किया गया है मसूरी में पेयजल की भारी समस्या को देखते हुए 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास के लिए नगर पालिका में भी भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत का बोर्ड होना चाहिए जिससे मसूरी का विकास तेजी से हो सके। उन्होने कहा कि प्रदेष में डबल इंजन की सरकार है वह मसूरी नगर पालिका में भाजपा का पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाकर तीसरा इंजन जनता को जोड़ना है जिससे कि मसूरी के रुके हुए विकास को गति दी जा सके।










