
गदरपुर । एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के उद्घोष के बीच 22 जनवरी को ‘राष्ट्र गौरव दिवस’ के रूप में मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा।एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर तहसील परिसर में एकत्र हुए और जयश्री राम के नारों के बीच तहसील कार्यालय पहुंचे,जहां एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.आर के महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार देवेन्द्र सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा । डॉ, महाजन ने ज्ञापन में मांग की है कि 22 जनवरी हिंदू समाज के लिए गौरव का दिन है ,22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है जानकारी देते हुए उन्होंने कहा ,सन 1528 में मुगल आक्रमणकारी बाबर के सेनापति मीर बाकी द्वारा सम्राट विक्रमादित्य द्वारा अयोध्या में सरयू नदी के किनारे निर्मित करवाए गए भव्य राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण करवाया था । हिंदू समाज के 500 वर्षों के सतत संघर्ष में असंख्य बलिदानों के फलस्वरुप माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है तथा भारत देश का गौरव है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय गौरव दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए । इस मौके पर डॉ, आरके महाजन,अमित ढींगरा,हरचरण सिंह ,मुकेश फोगाट,राजकुमार नैय्यर,गोपाल कश्यप,अमरीक सिंह,कुंवर सिंह, अजय रावत, सोनू सैनी,चेतराम सिंह, जसवंत सिंह सैनी ,पूरन कंबोज,अर्जुन रावत,अजय सैनी ,रमेश कंबोज ,नोनी राम सैनी,विपिन कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।










