Spread the love

शक्तिफार्म/कुछ दिन पहले हुये सड़क हादसे मे जेल कैंप निवासी तेरह वर्षीय सुमित मिस्त्री के दर्दनाक मौत हो गयी थी।शोकाकुल परिवार का हाल जानने कांग्रेस से सितारगंज सीट से पूर्व विधायक प्रत्याशी नवतेज पाल अपने कार्यकर्ताओ संग पहुँचे, साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।एस डी एम सितारगंज से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व भारी वाहन की आवाज़ाही बंद करने की मांग की ।इस मौके पर नवतेज पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य , नगर अध्यक्ष प्राण मंडल , यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुमिन्दर यादव महिला अध्यक्ष सरस्वती वाला , विष्णु प्रताप संजय विश्वास, हरभजन सिंह भगवान पांडे,आदि मौज़ूद थे।

You cannot copy content of this page