Spread the love

शक्तिफार्म कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष
उत्तम आचार्य ने मूर्ति अनावरण का स्वागत करते हुये, चौराहा जाम से हुई जनता के दिक्कतों पर रोस जताया।
उत्तम आचार्य ने प्रेस नोट जारी कर कहा कीनेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति का अनावरण करने को हम सभी स्वागत करते है। लेकिन जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करके नगर के मुख्य चौरहा को जाम कर दिया है। जिस कारण आने जाने वाले नागरिको, आस पास के व्यापारियो को भारी फजियत का सामना करना पड़ा।इस बात का हम विरोध करते है। सरकार पहलाद पलसिया व राजनगर में 40 वर्षो से बसे बंगाली समुदाय के लोगों को उजाड़ कर उस जगह पर अपना प्रोजेक्ट तैयार करने की तैयारी कर रही है।जिसको लेकर शक्तिफार्म क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश फैलता जा रहा है। उस आक्रोश सें जनता का ध्यान बांटने के लिये आज सत्ताधारी लोगों ने मूर्ति अनावरण के समय में इस तरीके से चौराहा को जाम करने का काम किया।

You cannot copy content of this page