गदरपुर । रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत गदरपुर निवासी एक नर्स के एक पखवाड़ा पूर्व हुए दुष्कर्म एवं हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करने हेतु कांग्रेसियों के एक ग्रुप को गैर सेंण विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करने जाने के दौरान पुलिस द्वारा गदरपुर क्षेत्र में ही रोक लिया गया । पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक दल गैरसैण के लिए करवाना हुआ जहां विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । इस सत्र के दौरान कांग्रेसियों द्वारा नर्स तसलीमा जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित था । परंतु पुलिस द्वारा रविवार बाजार के पास उन्हें रोक लिया गया । भारी पुलिस बल के रोके जाने पर कांग्रेसियों ने 1 घंटे तक मुख्य बाजार में ही जाम लगा दिया। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि सरकार द्वारा उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उनका मकसद केवल विधानसभा सत्र के बाहर धरना देकर न्याय की मांग करना था । उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करके पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रविवार बाजार के पास रोक लिया गया जिस पर उन्हें मुख्य मार्ग पर ही धरना देते हुए जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा । इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी सिटी निहारिका परिहार एवं एसडीएम गौरव पांडे ने कांग्रेसियों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया परंतु वे अपने निर्णय पर खड़े रहे और धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया । इस दौरान थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन करने वालों में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर,अनिल सिंह, शादाब, सिद्धार्थ भुसरी ,शाकिर अली, जुनैद और प्रशांत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।








