
बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा को जाने वाले मार्ग एवं गदरपुर से दिनेशपुर और मटकोटा मार्ग के जल्द सुधरेंगे हालात
केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि योजनांतर्गत करीब 20 किमीo सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का रास्ता साफ


गदरपुर। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह ने बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहब,पछियापुर के दर्शनों हेतु सर्वाधिक उपयोग में आने वाला महतोष मनुनगर मार्ग तथा गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के नवनिर्माण और चौड़ीकरण को लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी से मुलाकात की।
शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स.राजेंद्र पाल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पछियापुर में स्थित के बाबा दीप सिंह के गुरुद्वारा साहिब को जाने वाला मार्ग बेहद जर्जर हालत में हैं जिस कारण लाखों की संख्या में गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों को आने वाली साध संगत को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा गदरपुर से दिनेशपुर और मटकोटा को जोड़ने वाला मार्ग भी बेहद ख़स्ताहाल में है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आने जाने वाले राहगीरों के अलावा स्कूली बच्चों को भी तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही रहा है। उन्होंने कहा कि “केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि” योजना अंतर्गत चौड़ीकरण/पुनर्निर्माण का प्रस्ताव काफी समय से भारत सरकार में लंबित है। जिसको लेकर परिवहन भवन नई दिल्ली में एडिशनल सेक्रेटरी, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार से मुलाकात कर उन्हें गुरुद्वारा साहब के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में जाने वाली संगत को जर्जर हालत सड़क के कारण हो रही कठिनाई से अवगत कराया एवं उपरोक्त सड़कों का निर्माण अति शीघ्र करवाने के लिए अनुरोध किया गया।






