Spread the love

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती निकाल कर युवाओं का बड़ा तोहफा देने का प्रयास किया है. हालांकि भर्ती में आयु सीमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. आयु सीमा में छूट को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने भी सरकार को घेरा था. विपक्ष के नेताओं ने सीएम योगी से आयु सीमा में छूट की मांग की थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री बड़ा ऐलान कर दिया गया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए इस वर्ष की परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि इस साल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष को बढ़ाकर 25 वर्ष किया जाए.आपको बता दें कि आदेश से पहले सामान्य कैटेगरी में लड़कों की उम्र सीमा 18 से 22 साल थी, जबकि लड़कियों की 18 से 25 से थी. अब इसमें तीन साल की आयु सीमा बढ़ा दी गई है. इसी तरह से ओबीसी, एससी-एसटी कैटेगरी में भी लागू होगी.इससे पहले 23 दिसंबर को पुलिस विभाग के कॉन्स्टेबल पद के लिए 60,244 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें से अनारक्षित के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. नोटिफिकेशन में महिलाओं के लिए आरक्षण भी निर्धारित कर दिया गया है.

You cannot copy content of this page