किला खेड़ा नगर अध्यक्ष श्री अकरम पठान का 1 साल का कार्यकाल सराहनीय रहा जो की 1 साल में बहुत सारे काम कराए जो कार्य आज तक रुके हुए थे जैसे सड़क का निर्माण लाइट 10 लाइट हाई पावर सफाई के लिए क्रय किए गए वहां दो ट्रैक्टर दो पिकअप तीन-तीन टुकटुक एक रिसीवर टैंक सफाई स्टिक लाइट नालियों के लिए जेसीबी मशीन आदि सामान क्रय किया गया जिससे कि नगर पंचायत किला खेड़ा की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे नगर में 15 प्याऊ विद फ्रिज के साथ उद्घाटन किया शमशान घाट में लाइट कब्रिस्तान में लाइट जो कार्य किए गए उसे सभी सराहनीय हैं नगर अध्यक्ष अकरम पठान जी का कहना है कि मैं जनता के लिए हमेशा 24 घंटे मेरे घर के दरवाजे खुले हैं हर सुख दुख में जनता के साथ हूं अगर भविष्य में मुझे जनता ने मौका दिया तो इससे भी बेहतर काम करने की नियत है।