नगर पंचायत किला खेड़ा में नगर अध्यक्ष अकरम पठान ने 11 वाहनों को दिखाई हरी झंडी शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 11 नए वाहन क्रय किए जो की शहर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि स्वछता के नजरिया से इन वाहनों को हरीझंडी दिखाई गई है जो कि नगर में सफाई आदि का काम को करेगी । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजकुमार भारती जी जितेंद्र चानना जी नसीम हनीफ आदि लोग मौजूद रहे।











