Spread the love

काशीपुर ।प्रदेश के उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने काशीपुर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के उपरांत रामनगर जाते हुए अचानक भाजपा नेता दीपक बाली के आवास पर पहुंचकर सभी को चौंका दिया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री धामी गत दिवस काशीपुर आए थे जिन्होंने प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सहित स्थानीय इकाइयों के व्यापारी नेताओं को भी शपथ दिलाई ।इससे पूर्व उन्होंने रामपुरम में बने अटल पार्क में देश के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्थापित प्रतिमा का अनावरण भी किया ।मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सांय 4:00 बजे से अनन्या होटल में था जहां से कार्यक्रम के उपरांत वे रामनगर के लिए प्रस्थान कर गए ।इस बीच उनका कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन मुख्यमंत्री अचानक रामनगर रोड स्थित भाजपा नेता दीपक बाली के आवास पर जा पहुंचे । इस तरह श्री बाली के आवास पर पहुंचने पर न सिर्फ श्री बाली और उनका परिवार आश्चर्य चकित रह गया बल्कि पूरी सरकारी मशीनरी भी आश्चर्यचकित रह गई ।श्री बाली के आवास पर पहुंचने पर उनकी पुत्री मुद्रा बाली ने तिलक लगाकर जहां एक ओर मुख्यमंत्री श्री धामी का स्वागत किया वहीं मुख्यमंत्री ने भी मुद्रा को आशीर्वाद दिया और पूरे परिवार का हाल-चाल जानकर जलपान के उपरांत रामनगर के लिए प्रस्थान कर गए।

You cannot copy content of this page