भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मुनि भुसरी का कद हुआ ऊंचा
गदरपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंडल सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क के उपरांत विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया ।विधायक अरविंद पांडे द्वारा विशाल बाइक रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया । बाइक रैली अन्नपूर्णा राइस मिल सरदार नगर चक्की से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए दिनेशपुर मोड़ के पास कृष्णा पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई । भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुनि भुसरी द्वारा बीते कई दिनों से बाइक रैली की तैयारी की जा रही थी, 1101 बाइकों के साथ रैली निकालने का लक्ष्य रखा गया था जिसके लिए उन्होंने जन-जन तक संपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं को सूचित किया । अन्नपूर्णा राइस मिल पर बुधवार प्रातः 10:00 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया देखते-देखते हजारों लोगों का हुजूम सैकड़ो बाइकों के साथ मुनि भुसरी के प्रतिष्ठान पर एकत्र हो गया जिसे देखकर मुनि भुसरी भी गदगद नजर आए । रैली में शामिल हुए विधायक पांडे ने कहा कि यह भाजपा नगर अध्यक्ष मुनि भुसरी की मेहनत और लगन के कारण इतनी संख्या में भाजपा से जुड़े लोग रैली में शामिल हुए उन्होंने कहा मिशन 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम फिर से लहराएगी । रैली के समापन पर मुनि भुसरी द्वारा रैली में शामिल सभी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों का हार्दिक आभार जताया । रैली में हिमांशु सरकार,तरुण दुबे,राजीव पपनेजा,अतुल पांडे, संतोष गुप्ता,ऋषि भुसरी,राकेश भुड्डी, रवि कुमार,हनुमत भुड्डी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।








