Spread the love


गदरपुर । केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरण किया । भाजपा कार्यकर्ता गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में एकत्रित हुए उन्होंने कहा, क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क पर होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी उन्होंने कहा, अति शीघ्र ही गदरपुर-दिनेशपुर -मटकोटा मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू हो जाएगा। इस मौके पर पंकज सेतिया , सुभाष गुंबर,अभिषेक वर्मा, अनिल जेटली ,निपुण गगनेजा ज्योति रानी पूनम ग्रोवर राजबाला चौहान, कुलबीर चौधरी, रेनू बिष्ट,मानसी शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page